भारतीय क्रिकेटर मैथाली राज के जीवन पर आधारित फिल्म शाबास मिट्टू आ गयी हैं, कैसी हैं फिल्म......
फिल्म मैं इंटरवल से पहले मिथाली का बचपन और सुरवाती जीवन और इंटरवल के बाद एक महिला क्रिकेटर के कठीनायी दिखाई गयी हैं।
सचिन तेंडुलकर के बाद मिथाली राज हैं जिन्होने भारतीय क्रिकेट की सेवा सबसे लंबे समय तक की हैं। मिथाली राज ने 22 साल 250 दिन तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की हैं।
मिथाली राज वर्ल्ड क्रिकेट मैं अकेली कप्तान हैं जिन्होने 6 वर्ल्ड कप खेले हैं।
अगर बात करे फिल्म की तो तापसी पनू मिथाली राज के किरदार मैं काफी बेहतरीन नजर आ रही हैं।
जिस प्रकार भारतीय क्रिकेट को सचिन, MS, गांगुली, विराट और रोहित जैसे खिलाडी मिले, वैसे ही भारतीय महिला क्रिकेट मैं मिथाली राज हैं जीसने महिला क्रिकेट को बदल दिया।
फिल्म आपको पुरे समय अपनी खुडसीसे बांद कर रखेगी, कहाणी आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी।
एक फिल्म एक बार तो देखणी जरूर बनती हैं जिसमे आपको भारतीय क्रिकेट के कुछ बुरे तो कुछ अच्छे सुच देखनको मिलेंगे।