हनुमा विहारी घरेलू क्रिकेट मैं हैद्राबाद की टीम से खेलते हैं। वह दाए हात के बल्लेबाज हैं। 

अगर टीम को जरूरत हैं तो हनुमा विहारी गेंदबाजी भी करते हैं दाए हात से ऑफ ब्रेक गेंद डालते हैं। 

जब 2012 मैं अंडर 19 भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया मैं वर्ल्ड कप जिती थी ऊस टीम का हिस्सा थे विहारी। 

हनुमा विहारी ने 2018 मैं भारतीय टेस्ट टीम मैं पदार्पण किया था। वह एक सलामी बल्लेबाज की जगह खेलते हैं। 

आज तक हनुमा विहारी ने 15 टेस्ट खेले हैं उसमे 1 शतक और 5 अर्ध शतक के साथ 808 रन बनाये हैं। 

हनुमा विहारी का टेस्ट क्रिकेट हैं सबसे जादा स्कॉर 111 हैं और आज तक टेस्ट मैं 345 गेंद डाली हैं। 

2018 मैं इंग्लंड के खिलाफ टेस्ट मैं विहारी ने पदार्पण किया था आज 2022 मैं फिरसे उसी टीम के खिलाफ मोका मिला। 

रोहित शर्मा टेस्ट टीम से बाहर हो गये ईसलीय हनुमा विहारी को टेस्ट टीम मैं जगह मिली हैं। 

रिषभ पंत की 10 रोचक बाते पढणे केलीय नीचे दिये हुये लिंक का इस्टमाल करे। 

Click Here