हार्दिक पांड्या पिछले लगभग 3 साल से क्रिकेट से दूर रहे थे, 2018 मैं चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गये थे।
लेकिन चोट से उभरनेके बाद हार्दिक पांड्या IPL मैं गुजरात टायटन्स को IPl ट्रॉफी जितायी।
गुजरात केलीय IPL ट्रॉफी जितने के बाद भारतीय टीम मैं हार्दिक आये और अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मन्स हर मैच मैं देणे लगे।
आशिया कप मैं पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक ने उनके करीयर के इस साल की सबसे बेहतरीन परफॉर्मन्स दि।
चोट से वापसी करणे के बाद हार्दिक पांड्या का एक नया अवतार हमे देखणेको मिल रहा हैं जो काफी खतरनाक हैं।
इस वक्त हार्दिक पांड्या दुनिया के नंबर 1 के ऑल राउंडर खिलाडी हैं इसमे अब कोई भी शक नहीं रहा