जसप्रीत बुमराह चोट के कारण आशिया कप टीम से बाहर, तो क्यु खुश हुआ पाकिस्तान ;-

चोट के कारण जसप्रीत बुमराह हुये आशिया कप टीम से बाहर, भारतीय टीम को मिला सबसे बडा धक्का, पाकिस्तानि हो रहे हैं खुश। क्या बुमराह के बिना भारतीय टीम 8 वि बार आशिया कप करेगी अपने नाम।

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के वो गेंदबाज मैं जिन्होने आंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैं अपने गेंदबाजी से राज किया हैं। पिछले कई सालो से भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज के रूप मैं जसप्रीत बुमराह ने कई उपलब्धिया हासिल की हैं।

28 अगस्ट से आशिया का सबसे बडा खेल प्रतियोगीता सुरू होणे जा रही हैं, आशिया कप की सुरुवात 28 अगस्ट 2022 से सुरू होगी। इसके लिय आशिया की सारी क्रिकेट टीम को 8 अगस्ट से पहले अपने आशिया कप टीम एलान करणा था। पाकिस्तान सहित कई अन्य देशो ने अपनी टीम पिछले हफ्ते मैं घोषित कर दि थी।

BCCI द्वारा भारतीय टीम का घोषित करणा अभी बाकी था, तो कल 8 अगस्ट कि शाम को BCCI द्वारा ऊन 15 खिलाडियो के नाम दिये गये जो आशिया कप मैं भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे। इस लिस्ट मैं KL राहुल की वापसी हो रही थी, लेकिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस बार चोट के कारण टीम से बाहर हो गये थे।

BCCI द्वारा घोषित की टीम मैं रोहित शर्मा, KL राहुल, विराट कोहली, सुर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रावीचंद्र अश्विन, युजेंद्र चहल, रवी भिष्णोई, भुनेश्वर कुमार, अर्षदीप सिंग और आवेश खान इन 15 लोगो का चयन BCCI द्वारा आशिया कप केलीय किया गया हैं।

जसप्रीत बुमराह चोट के कारण आशिया कप टीम से बाहर, तो क्यु खुश हुआ पाकिस्तान

इसके अलावा श्रेयस अय्यर, अक्सर पटेल और दीपक चाहर को standby पर रखा गया हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के बाद हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का लगातार हिस्सा बने हुये थे लेकिन आखरी वक्त पर दोनो को चोट के कारण टीम से बाहर जाना पड रहा हैं।

लेकिन इस बार भुनेश्वर कुमार के अलावा कोई भी अनुभवी फास्ट गेंदबाज टीम का हिस्सा बना हुआ नहीं हैं, चॉकाने वाली बात यह हैं की अगर जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं थे तो मोहम्मद शमी को क्यु टीम मैं जगह दि नहीं गयी।

अब BCCI द्वारा भारतीय टीम घोषित करा दि गयी हैं, हम आशा करते हैं की रोहित शर्मा की कप्तानी मैं भारतीय टीम 8 वि बार आशिया कप अपने नाम करे।

आखीर क्यु खुश हैं पाकिस्तान ;-

जसप्रीत बुमराह ऐसे खिलाडी हैं जिन्होने दुनिया की हर क्रिकेट टीम के नाक मैं दम कर रखा हैं, और ऊन टीम मैं सबसे उपर नंबर आता हैं पाकिस्तान का। पाकिस्तान आज तक इंडिया के खिलाफ काफी चुणीदा मैच जित पायी हैं।

अब भारतीय टीम का स्तर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण आशिया कप टीम से बाहर हो गया हैं और इसी के कारण पाकिस्तान काफी खुश हो रहे हैं। जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का हिस्सा न होणे से टीम जरूर कमजोर नजर आती हैं लेकिन इतनी भी कमजोर नहीं की पाकिस्तान भारत को हरा पाये।

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज ;-

इस वक्त आशिया कप टीम मैं अगर हम देखे तो ना जसप्रीत बुमराह हैं, ना हर्षल पटेल और नाही मोहम्मद शमी। ये तीन गेंदबाज ऐसे हैं जो आपको किसी भी परिस्थिती मैं मैच जितानी की कबिलित रखते हैं। लेकिन इस बार यह तिनो स्टार गेंदबाज भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

टीम का हिस्सा बने तेज गेंदबाज आवेश खान और अर्शदीप सिंह दो ऐसे गेंदबाज हैं जो पहली बार कोई इतनी बडी प्रतियोगीता खलेंगे, तो सारी जिम्मेदरी अनुभवी गेंदबाज भुनेश्वर कुमार पर आ जाती हैं। तो यह देखणे वाली बात हैं की रोहित शर्मा नये खिलाडीयो के साथ किस तरह टीम को संभाल लेंगे।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस बार काफी तगडी नजर आती हैं, अगर हम विराट कोहली के फॉर्म की बात छोड दे तो नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा और रावीचंद्र अश्विन भी आपको काफी कमाल की बल्लेबाजी करके से शकते हैं। तो हम आशा करते हैं की इस बार भारतीय टीम 8 वि बार आशिया कप अपने नाम करे।

Leave a Comment