Top 10 Facts About Ishan Kishan In Hindi : ईशान किशन की 10 रोचक बाते ;-

Top 10 Facts About Ishan Kishan In Hindi ( School, college and education, age, hight, weight, early life, domestic cricket team, home, family, brother and girlfriend); ईशान किशन की 10 रोचक बाते (स्कूल, कॉलेज और एजुकाशन, आयु, घरेलू क्रिकेट टीम, परीवार, भाई और गर्लफ्रेंड) :-

ईशान किशन एक भारतीय युवा क्रिकेटर हैं जिनका जन्म 18 जुलै 1998 को भारतीय राज्य झारखंड मैं हुआ था। ईशान किशन को बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक था वह अपने स्कूल क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। ईशान किशन घरेलू क्रिकेट मैं झारखंड की टीम से खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग मैं मुंबई इंडियन्स की टीम से खेलते हैं। ईशान किशन ने अपना IPL डेबू 2016 की IPL टीम गुजरात लाईन्स केलीय किया था दो साल बाद यह टीम बंद हो चुकी थी।

क्या आप जाणते हैं 2016 मैं IPL डेबू के अलावा ईशान किशन के जीवन मैं एक और महत्वपूर्ण घटना हुयी थी और वह थी 2016 मैं होणे वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप मैं भारतीय टीम की कप्तानी प्राप्त होणा। 2016 मैं अंडर 19 की टीम ने उपविजेता के रूप मैं वर्ल्ड कप खतम किया था। 2016 मैं ही ईशान किशन के जीवन मैं सबसे बुरी चीज हुयी थी और वह ये चीज थी की अंडर 19 के वर्ल्ड कप के ठीक पहले उनपर पोलिस केस भी हुआ था।

तो आज हम यह इसी तरह ईशान किशन के जीवन से संबंधित अलग अलग 10 रोचक बाते आपको बटाएंगे, अगर यह बाते आपको पसंद आती हैं तो अपने दोस्तो और परीवार के साथ जरूर Shere करे।

Top 10 Facts About Ishan Kishan In Hindi : ईशान किशन की 10 रोचक बाते ;-

Top 10 facts about ishan kishan in hindi, ईशान किशन की 10 रोचक बाते। ईशान किशन father.
Top 10 facts about ishan kishan in hindi

ईशान किशन का जन्म और बचपन :-

क्यु ईशान किशन के जन्म के बारे मैं जाणना भी एक रोचक बात हैं। अगर आप जाणते होंगे तो ईशान किशन और महिंद्र सिंग धोनी एक ही राज्य झारखंड से घरेलू क्रेकेट खेलते आये हैं। ईशान किशन का जन्म पटना, मैं जो की भारत के बिहार राज्य मैं वहा 18 जुलै 1998 एक साधारण मध्यम वर्ग परीवार मैं हुआ था।

ईशान किशन का विवाद :-

2016 मैं अंडर 19 वर्ड कप सुरू होणे के स्रिफ कुछ दिन पहले ईशान किशन को पोलीस द्वारा अरेस्ट किया गया था। अगर सुत्रो की माने तो ईशान किशन ने अपने गाडी से एक रिकश्यावाले और एक कार का ऍकॅसिडेंट किया था। यह हादसा 12 जनवरी 2016 को कांकरभाग के पास हुआ था।

ईशान किशन को बचपन से ही क्रिकेट का शौक बहोत था :-

ईशान किशन को बचपन से ही क्रिकेट का बहोत जादा शौक था। वह अपने आयु के 7 साल मैं अपने स्कूल टीम के स्कूल वर्ल्ड कप अलिगढ प्रतियोगीता मै कप्तान रह चुके थे। ईशान किशन को क्रिकेट के कारण स्कूल से भी निकाल दिया था क्युकी वह स्टडी मैं इतने अच्छे नहीं थे।

डेफिनायाईट उपनाम :-

यह नाम ईशान किशन के दोस्तो ने उन्हे 2012 मै आयी गांस ऑफ वासेपुर के बाद दिया था। झेईशन कादरी ने गांस ऑफ वासेपुर मैं जो डेफिनायाईट का किरदार निभाया था ऊसे देखकर ईशान किशन के दोस्तो ने यह डेफिनायाईट नाम उनको दिया था।

बिहार के होते हुये झारखंड से खेलते हैं घरेलू क्रिकेट :-

बिहार के होते हुये ईशान किशन झारखंड से खेलणेका एकमात्र कारण यह था की बिहार राज्य क्रिकेट बोर्ड और BCCI के बीच संबंध कुछ सही नहीं थे और बिहार BCCI का मेंबर भी नहीं रहा था। ईसलीय ईशान किशन के बडे भाई और कोच ने ईशान किशन को रांची जाकर झारखंड केलीय क्रिकेट खेलणेका सल्ला दिया था। उनके पिताजी इस बात से सहमत नहीं थे लेकिन कोच के कहने पर वह मान गये थे।

झारखंड की रंजी टीम मैं चयन ;-

झारखंड जाणे के बाद कुछ ही मैच मैं ईशान किशन ने सभी को चोका दिया था और अपने बहतरीन प्रदर्शन के चलते उनका 2014 की झारखंड रंजी टीम मैं चयन हो गया था। 2014 के रंजी ट्रॉफी मैं जब राहुल द्रविड ने ईशान किशन को पहली बार देखा तो वह भी उसके बल्लेबाजी से प्रभावित हो चुके थे।

पसंदीदा IPL टीम :-

2016 के अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले ईशान किशन ने यह बयाण दिया था की वह चेन्नई सुपर किंग्स या फिर राजस्थान रॉयल्स की टीम से इंडियन प्रिमियर लीग मै खेलणा चाहते हैं, क्युकी वह महिंद्र सिंग धोनी और राहुल द्रविड को अपना आदर्श मानते थे। लेकिन 2015 से 2017 तक इन दोनो टिमो को प्रतियोगीता से बाहर कर दिया था।

अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान ;-

ईशान किशन 2016 मैं भारतीय अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान रह चुके थे। इस पुरी प्रतियोगीता मैं ईशान किशन बल्लेबाजी से कुछ खास नहीं कर पाये थे लेकिन उन्होंने अपने कप्तानी से सबको चोका दिया था। इस प्रतियोगीता मैं टीम इंडिया फायनल मैच मैं वेस्ट इंडीस की टीम से हारी और उपविजेता रही। इस प्रायोगिता मैं रिषभ पंत ने काफी अच्छि बल्लेबाजी की थी। रिषभ पंत की 10 रोचक बाते यहा पढे।

IPL मैं गुजरात लायन्स की टीम मैं चयन ;-

Top 10 facts about ishan kishan in hindi first ipl team or ipl debut
Top 10 facts about ishan kishan in hindi

हाली की ईशान किशन का 2016 का अंडर 19 वर्ल्ड कप इतना कुछ अच्छा नहीं रहा था, लेकिन उनकी तेजी से बल्लेबाजी करणी को शैली के कारण ऊस वक्त की IPL टीम गुजरात लायन्स जिनके कप्तान सुरेश रैना थे ऊस टीम ने ईशान किशन को 35 लाख रुपय मैं खरीद लिया था। दो साल बाद गुजरात लायन्स की टीम बंद हो गयी और ईशान किशन को मुंबई इंडियन्स की टीम ने 3 करोड रुपय देके खरीदा था।

अंधे होते होते बचे ईशान किशन ;-

2018 मैं ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग मैं मुंबई इंडियन्स की टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज के किरदार मैं खेल रहे थे। हार्दिक पांड्या ने एक थ्रोव जब विकेटकीपर ईशान किशन की और किया तो गेंद ने अचानक जादा उछाल लिया और वह ईशान किशन के आख के जरासा बाजू मैं जाके लगी।

तो दोस्तो यह थी कुछ ईशान किशन के बारे मैं रोचक बाते (top 10 facts about ishan kishan in hindi) अगर आपको यह बाते अच्छि लगी हो तो अपने दोस्तो और परीवार के साथ जरूर Shere करे और कंमेंट करके अपने पसंदिदा क्रिकेटर का नाम जरूर बताये।

Popular FAQ :- Top 10 facts about ishan kishan in hindi :-

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड का नाम क्या हैं?

अभी तक ईशान किशन ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे मैं कभी कुछ मीडिया मैं नहीं कहा हैं लेकिन ईशान किशन का नाम हमेशा अदिती हुंडीया के साथ जोडा गया हैं।

ईशान किशन का जन्म कब और कहा हुआ था?

ईशान किशन का जन्म 12 जुलै 1998 को पटना, भारत के बिहार राज्य मैं हुआ था।

ईशान किशन की घरेलू टीम कोणसी हैं?

वैसे तो ईशान किशन पटना बिहार से हैं लेकिन उन्होंने 15 साल की उर्म मैं पटना छोडकर रांची जाकर क्रिकेट खेलणे लगे और तबसे वह झारखंड की ही घरेलू क्रिकेट टीम से खेलते हैं।

Also Read :-

1ईशान किशन की बायोग्राफी।
2KL राहुल की 10 रोचक बाते।
3आमिर खान की 10 रोचक बाते।
4शुभमंन गिल बायोग्राफी।

Leave a Comment